बीते दो जून को मथुरा में हुए खूनी संघर्ष का 'आज तक' की खुफिया टीम ने हाल ही एक स्टिंग किया. जिसने मथुरा कांड की हर तह को खोलकर रख दिया. इस ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ कि कैसे 280 एकड़ जमीन पर कब्जे का बीज बोया गया और कैसे वो धीरे-धीरे हिंसा का 'रामवृक्ष' बनता चला गया.