एक तरफ यूपी बीजेपी के अंदर कलह की खबरें सामने आईं, तो दूसरी तरफ अखिलेश ने यूपी सरकार को टारगेट करना शुरु कर दिया. और तो और सौ लाओ सरकार बनाओ, वाला मानसून ऑफर भी दिया गया. अब यूपी बीजेपी में दावा किया जा रहा है कि कोई अंतर्कलह नहीं है. देखें 'स्पेशल रिपोर्ट'.