आजकल माहौल बजटमयी हो रखा है. पहले रेल बजट आएगा और उसके बाद बारी होगी आम बजट की. लेकिन यहां बात सिर्फ रेल बजट की. रेल बजट से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन पिछले कई सालों से रेल किराए नहीं बढ़े हैं इसलिए आशंका जताई जा रही है कि इस बार किराया बढ़ सकता है.