इस एपिसोड में हम आपको उन खिलाड़ियों से मिलवाएंगे जो घर से लेकर मैदान तक कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही हैं, चाहे वो मेरीकॉम हों, कृष्णा पूनिया, सायना नेहवाल या फिर शगुन चौधरी. मेरीकॉम 5 बार बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और तभी उन्हें दुनिया marevellous mary के नाम से जानता है. देश को उनसे गोल्ड की आस है.