त्रेता युग के हनुमान की छवि को कलियुग में जन-जन तक पहुंचाने वाले दारा सिंह नहीं रहे. 84 साल की उम्र में टीवी सीरियल रामायण के हनुमान अपने राम के धाम चले गये. लेकिन हनुमान के किरदार में खुद को वो इस कदर रचा-बसा चुके थे कि पूरा देश उन्हें शिद्दत से याद कर रहा है कि वाकई- एक थे हनुमान.