क्या जाति आज भी राजनीति की जरूरत है? क्या राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवार को टिकट इसलिए देती हैं क्योंकि उसके समाज से ताल्लुक रखने वाले लोग उस इलाके में ज्यादा रहते हैं? क्या लोग एक ऐसे ही उम्मीदवार को वोट देते हैं जो उनके समाज से आता है? जातिवाद की सोच आज की राजनीति में कितनी हावी है? देखिए श्वेतपत्र.