युवाओं की अहमियत किसी भी चुनाव में बड़ी होती है, लेकिन जब पहली बार वोट देने वालों की संख्या ऐतिहासिक हो तो उसके सीधे मायने ये हो जाते हैं कि सभी पार्टियाँ लुभाने के लिए थोड़ा सा अतिरिक्त जोर वहाँ पर लगा देती हैं. लेकिन मुद्दे एक दो नहीं हैं. युवा वोटर पर पेश है 'श्वेत पत्र'.