scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: कोटा में खोले गए डैम के सभी 19 गेट, रिहायशी इलाका बना समंदर

शतक: कोटा में खोले गए डैम के सभी 19 गेट, रिहायशी इलाका बना समंदर

राजस्थान के कोटा में डैम के सभी 19 गेट खोले दिए गए. रिहायशी इलाका सैलाब में डूबा. चंबल नदी के करीब बनी कॉलोनियों में जबरदस्त जलभराव है. कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाके में प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू मिशन में जुटीं. एक घर में फंसे दो मासूमों को किया गया रेस्क्यू. बारां में सैलाब का टूटा कहर, पुल पर बहता दरिया पार करते वक्त एक शख्स अपने दो बच्चों के साथ बह गया लेकिन कुछ जांबाज लोगों ने दरिया में छलांग लगाकर तीनों को बचा लिया. बारां में एक घर के भीतर से बहती नजर आई जलधारा. मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीस घंटे आठ इंच से भी ज्यादा बारिश से आई मुसीबत, रिहायशी इलाके में जलभराव, घर और दुकनों में घुसा पानी. देखिए शतक आजतक.

Advertisement
Advertisement