गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रह रहे एक हजार से ज्यादा लोगों को मंगलवार को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक इस बड़े बांध के 30 में से 23 फाटक खोले जाने के बाद नदी में 6.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बांध का जलस्तर 136.50 मीटर पहुंच गया जो इसकी सर्वोच्च सीमा 138 मीटर से महज डेढ़ मीटर कम है. इस पर ज्यादा जानकारी दे रही हैं हमारी संवाददाता गोपी घांघर.