केंद्र और किसानों के बीच जारी गतिरोध का एक अहम दिन आज रहा है. किसानों ने करनाल में मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम में हंगामा किया. सीएम खट्टर ने भारतीय किसान यूनियन पर हंगामा भड़काने का आरोप लगाया. किसानों पर लाठी चार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. वहीं किसान संघर्ष समन्वय समिति का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कोई भूमिका नहीं हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट में कल किसान आंदोलन पर सुनवाई है, अभी तक किसानों ने जवाब दाखिल नहीं किया नहीं. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Blaming BKU chief Gurnam Singh Chaduni for instigating farmers which led to violence at the 'kisan mahapanchayat' in Karnal, Haryana CM Manohar Lal also spoke about his government's Covid-19 vaccine rollout plan. Watch video to know more.