गुजरात के निकाय चुनावों में बीजेपी को फिर बड़ी जीत मिली है. छह नगर महानगर पालिकाओं में सत्तारूढ़ बीजेपी का ही कब्जा है. गुजरात निकाय चुनावों में नतीजों के बाद गृह मंत्री अमित शाह से सीएम विजय रूपाणी ने मुलाकात की. जीत के बाद गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के आरोपी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. टूल किट केस में दिशा रवि को 9 दिनों के बाद जमानत मिली. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सरकार पर सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने अपने फैसले में ऋग्वेद का जिक्र किया और कहा कि जख्मी गुरू पर मरहम लगाने के लिए किसी पर देशद्रोह के मुकदमे नहीं थोपे जा सकते. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Disha Ravi, the 21-year-old climate activist who was arrested in connection with allegedly being involved in sharing a "toolkit" on social media related to the farmers' protest, has been granted bail by a Delhi court on Tuesday. Watch video to know more.