जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में व्यापक बदलाव किए हैं. अब सिर्फ पांच फीसदी और 18 फीसदी के दो स्लैब लागू होंगे. इन बदलावों से टीवी, फ्रिज, एसी, खेती के उपकरण और 30 से अधिक जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. छोटी कारें और सीमेंट की कीमत भी घटेगी. इधर दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के पार बह रही है, जिससे यमुना बाजार, मोनेस्ट्री बाजार और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में पानी भर गया है. पंजाब के फिरोजपुर में सतलुज नदी में तेज सैलाब है, जिससे 1600 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं और 1,75,000 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है.