कल दिल्ली में मतदान का दिन, सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट, ईवीएम में बंद होगी 672 उम्मीदवारों की किस्मत. मतदान से पहले भगवान की शरण में पहुचे केजरीवाल, कनॉट प्लेस में हनुमान जी का किया दर्शन. पूजा पाठ के बाद केजरीवाल का बड़ा दावा, बोले- हनुमान जी ने कहा कि लोगों की सेवा करते रहो, फल मेरे ऊपर छोड़ दो. मतदान से पहले दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष ने भी भगवान के दरबार में लगाई हाजिरी, कालकाजी मंदिर मे किया दर्शन. मतदान से पहले दिखा मनोज तिवारी का अलग अंदाज, दिल्ली के कस्तूरबानगर में क्रिकेट खेलते दिखे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष. केजरीवाल को चुनाव आयोग ने थमाया दूसरा नोटिस, तीन फरवरी को ट्वीट पर जारी किए गए वीडियो को लेकर मांगा जवाब.
With a few hours left for Delhi to go to one the most high-stake Assembly polls in the recent times, both Chief Minister Arvind Kejriwal and BJP leader Manoj Tiwari offered their last-minute prayers on Friday evening. Watch the video to keep a tab on other important news.