दिल्ली चुनाव को एक दिन बाकी है और ऐसे में गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जगह जगह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और दिल्ली-यूपी की सभी सीमाओं पर वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है. गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के जवानों की नजर आसमान से लेकर जमीन तक है. दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस एक दूसरे से लगातार संपर्क साधे हुए हैं.