scorecardresearch
 
Advertisement

उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व वाले बयान पर BJP का पलटवार, देखें शतक आजतक

उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व वाले बयान पर BJP का पलटवार, देखें शतक आजतक

उद्धव ठाकरे के दादागीरी वाले बयान पर सियासत चरम पर आ गई है. बीजेपी ने करारा हमला बोला, कहा- हनुमान चालीसा से डरते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाबी हमला करते हुए उद्धव ठाकरे के बयान पर जवाब दिया. नकवी ने कहा हिंदुत्व राष्ट्रवाद है, इसका बंटवारा नहीं हो सकता. वहीं महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा विवाद में एआईएमआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हुई. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने राणा दंपति पर सवाल उठाए. वहीं बीजेपी और शिवसेना को दो भाई बताया. राणा दंपति को मुंबई सेशन्स कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है, उनकी जमानत याचिका पर अदालत ने 29 अप्रैल तक सरकारी पक्ष से जवाब मांगा है. देखें शतक आजातक

Politics temperature on the high rise on Uddhav Thackeray's statement over Hindutva. BJP leader MA Naqvi slams back and said, Maharashtra Chief Minister is afraid of Hanuman Chalisa. He even added that Hindutva is nationalism, it cannot be divided. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement