टीएमसी ने आज बंगाल में 291 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से मैदान में हैं. पहले संभावनाएं जताई जा रही थी कि वह दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन उन्होंने पारंपरिक सीट भवानीपुर से चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. भवानीपुर से इसकी जिम्मेदारी शोभन देव चटोपाध्याय को सौंपी गई है. इसके पीछे कि वजह यह है कि मानी जा रही कि नंदीग्राम वह जगह है, जहां से यह तय होगा कि बंगाल की सत्ता के सिंहासन पर कौन बैठेगा. ऐसे में अगर बीजेपी शुभेंदु अधिकारी को ममता के खिलाफ उतारती है तो नंदीग्राम का संग्राम काफी दिलचस्प साबित हो सकता है. देखें वीडियो.