कानपुर हिंसा के तार पीएफआई से जुड़ते जा रहे हैं, वहीं इस मामले में मियां बीबी की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. मामले के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी की बीबी के भी साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं. पुलिस को जफर हयात के मोबाइल से कई ग्रुप का पता चला है जिसकी एडमिन उसकी पत्नी थी. नुपूर शर्मा के एक विवादित बयान पर कानपुर हिंसा की आग में झुलसा. नुपूर को पार्टी ने सस्पेंड किया. लेकिन ये घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. खाड़ी देश नूपुर के खिलाफ उतर आए तो अब नीदरलैंड ने नूपुर के बयान का समर्थन किया है. दिल्ली के जहांगीर पुरी और जोधपुर में एक बार फिर तनाव की तस्वीरें सामने आई हैं. देखें शंखनाद.
Husband-wife conspiracy has been exposed in the Kanpur violence case. Zafar Hayat Hashmi is the mastermind of this plan. Now the police have found that his wife was the admin of many WhatsApp groups that hatched this conspiracy. Watch Shankhnad.