बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में एक खंभे के पास दो बच्चों के जले हुए शव मिले हैं. बच्चों के परिजन दबंगों पर जिंदा जलाने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जलने से मौत हुई है और मामले की जांच जारी है. इस घटना से इलाके में आक्रोश है और लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया है.