scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut Arrested: रिमांड पर संजय राउत, किसकी होने वाली है विजय? देखें शंखनाद

Sanjay Raut Arrested: रिमांड पर संजय राउत, किसकी होने वाली है विजय? देखें शंखनाद

भगवा गमछा लहराकर अपना रुआब दिखाने वाले, और खुद को बेकसूर बताकर साजिश का आरोप लगाने वाले संजय राउत चार दिन के लिए ईडी की रिमांड पर हैं, इन चार दिनों में पतरा चॉल घोटाला मामलें में संजय राउत का सामना इडी के सवालों से होगा, इधर महाराष्ट्र की सियासत में तूफान आ गया है, आरोप प्रत्यारोप की आंधी चली है, जानते हैं क्यों, क्योंकि राउत की चॉल बिगड़ गई! संजय राउत के ईडी की रडार पर आने के बाद से बार-बार ये दावा हो रहा है. बाहें चढ़ाकर चुनौती स्वीकार करने का सीधा इशारा हो रहा है. संजय राउत के बहाने केंद्र पर तीखा वार हो रहा है. देखें शंखनाद.

Advertisement
Advertisement