scorecardresearch
 
Advertisement

Birthday से ठीक पहले बाल बाल बचे Salman Khan, देखें शंखनाद

Birthday से ठीक पहले बाल बाल बचे Salman Khan, देखें शंखनाद

सलमान खान को सांप ने काट लिया. इस एक वाक्य ने सलमान खान के चाहने वालों को अंदर तक हिला के रख दिया. पहली बार में तो किसी को भरोसा तक नहीं हुआ कि सलमान को सांप काटने वाली खबर सच है, मगर ये खबर सच थी. सलमान को उनके फॉर्म हाउस पर सांप ने काट लिया था, मगर शुक्र की बात ये है कि वक्त रहते सलमान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और सलमान खान अब सुरक्षित हैं. बता दें कि क्रिसमस सेलिब्रेट करने सलमान खान अपने पनवेल के फॉर्म हाउस पर पर गए थे. वहीं पर सलमान को सांप ने काट लिया. सलमान को रात तीन बजे कमोठे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 घंटे तक सलमान का इलाज चला. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

Salman Khan was bitten by a snake on Saturday night (December 25) while he was sitting in the garden area at his farmhouse in Panvel. The actor was soon rushed to Kamothe hospital in Mumbai. But how did the accident happen? Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement