प्रयागराज में संगम के तट पर भव्य और मनमोहक माघ मेला लगा है. यहां लोग कल्पवास कर रहे हैं, भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आज इसी प्रयागराज से ऐसी खबर आई जिसने हलचल मचा दी. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि उनके शिष्यों से धक्का-मुक्की हुई, मारपीट की गई. उन्होंने इसके लिए गृह सचिव मोहित गुप्ता को जिम्मेदार बताया. इस घटना से नाराज होकर उन्होंने महास्नान से मना कर दिया. देखें शंखनाद.