आज की रात कई पार्टियों को नींद नहीं आने वाली. क्योंकि शनिवार है फैसले का दिन. दो राज्यों की विधानसभा और 13 राज्यों की 46 सीटों पर नतीजें आने वाले हैं. जो तय करेंगे जनता के मूड को. किस पार्टी पर जनता ने भरोसा किया. किस मुद्दों को जनता ने नकारा. वहीं, यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही जीत के दावे कर रहे हैं. देखें शंखनाद.