महाराष्ट्र के सियासी समर के बीच विजय हासिल करने पर दोनों पक्षों की नजर है. लिहाजा चुन-चुनकर चुनावी मुद्दे उठाए जा रहे हैं. विकास के तमाम वादों-दावों के साथ प्रतीकों वाली सियासत को भी गर्माया जा रहा है. इसी कड़ी में अब बीजेपी सावरकर के बहाने MVA की घेराबंदी में जुट गई है. देखें शंखनाद