मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की ओर से शंखनाद किया जा रहा है कि हर उस इमारत, सड़क, गलियां, चौराहे, मीनार और पर्यटन स्थन के नाम बदल दिए जाएं, जिनका रक्तरंजित इतिहास रहा है, जिनका बीता हुआ कल बदरंग है, जो न तो भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं और न ही जिनसे कुछ सीखा जा सके. बीजेपी के कई नेताओं ने शंखनाद किया है कि हलाली डैम, ईदगाह हिल्स, इकबाल मैदान, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, होशंगाबाद और बुरहानपुर जैसे नाम बदल दिए जाएं. शिवराज सिंह चौहान की पहचान सादगी भरी सियासत करने वाले नेता की रही है लेकिन चौथे कार्यकाल में शिवराज के कई बड़े फैसलों में हिंदुत्ववादी एजेंडे की झलक दिखाई दी. आखिर शिवराज की बदली हुई राजनीति की वजह क्या है और क्यों उन्होंने सियासत का नया रास्ता चुना है? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.