कश्मीर फाइल्स सिनेमा के पर्दे पर धूम मचा रही है तो सियासी गलियों में भूचाल ला रही हैं. कश्मीर पंडितों के दर्द को सब देख रहे हैं लेकिन विवाद सरकार के रूख को लेकर भी हो रहा है. आखिर क्या था वो पूरा सच? कौन था जिम्मेदार? विपक्ष वीपी सिंह की सरकार को समर्थन देने वाली बीजेपी पर हमला कर रहा है तो वहीं बीजेपी कश्मीरी पंडितों की बदहाली पर कांग्रेस को घेरती आई है. आइए समझते हैं कश्मीर में सियासी घटनाक्रम जो कश्नमीरी पंडितों की बदलहाली के बीच चल रहा था.