इंडिगो के 10% ऑपरेशंस में कटौती का आदेश दिया गया. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में बुलाया गया. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, MoCA सेक्रेटरी समीर सिन्हा ने इंडिगो के CEO एल्बर्स के साथ मीटिंग की है. इंडिगो के ऑपरेशनल स्टेटस के बारे में पूछा है. इस मीटिंग में यात्रियों की देखभाल, रिफंड स्टेटस, रोस्टर स्टेटस और बैगेज स्टेटस पर बात हुई है.