गणतंत्र दिवस की इतनी बदरंग, इतनी बदसूरत और इतनी बेकार तस्वीरें देश ने पहले कभी नहीं देखी. ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश के अभिमान लाल किले पर प्रहार हुआ हो और देश शर्मसार हुआ हो. किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर हुई अराजकता की तस्वीरें पूरे देश ने देखा. ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर किसान यूनियन की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें हिंसा की निंदा की गई है. वहीं हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों ने तय शर्तों का उल्लंघन किया जबकि दिल्ली पुलिस ने आखिरी तक संयम बना कर रखा. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.