हरियाणा के चुनाव में गुरुवार से प्रचार के खेल खत्म हो गया है. हर पार्टी ने पूरा जोर लगाया है. जनता को लुभाने के लिए वादों का पिटारा खोला है. विरोधियों की शासन का डर दिखाया है और अपनी खूबियों की बात कही है. अब बारी जनता है कि जिसे तय करना है कि हरियाणा के सिंहासन में इस बार कौन काबिज होगा. देखें शंखनाद सईद अंसारी के साथ.