एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया कि जो केंद्र फैसला लेगा उन्हें मंजूर होगा. यानी वो सरेंडर के मोड पर हैं. लेकिन क्या वो डिप्टी सीएम के लिए तैयार होगें या किसी और भूमिका में होंगे. देवेंद्र फडणवीस एक बार सीएम बनने के बाद डिप्टी सीएम की भूमिका में आ चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उनके प्रमोशन की पूरी संभवना नजर आ रही है और सीएम बनना उनका करीब तय है.