बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की उम्र में हो गया है. धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 1967 में फूल पत्थर से स्टार बने. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्में दीं, जिसमें फिल्म शोले सबसे ज्यादा यादगार है. उन्होंने अपनी एक्टिंग की बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.