पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. बीकानेर एक्सप्रेस बीकानेर से गुवाहाटी जाती है, जो करीब 48 घंटे का वक्त लेती है. इस सफर में 34 स्टेशन पड़ते हैं, जिसमें कई बड़े और अहम स्टेशन हैं. देखें शंखनाद.
12 coaches of the Guwahati-Bikaner Express train derailed near the Maynaguri town of Jalpaiguri district in West Bengal today. Watch the video to understand how the accident happened.