AIMIM के मुखिया कल से तीन दिन के लिए यूपी दौरे पर जा रहे हैं, उनका पहला पड़ाव अयोध्या का रुदौली है. मगर ओवैसी ने अपने अयोध्या दौरे को अयोध्या न कहकर फैजाबाद कहा है, अयोध्या को फैजाबाद कहने के पीछे ओवैसी की अपनी चुनावी राजनीति है, मगर ओवैसी के अयोध्या दौरे से पहले विवाद छिड़ गया है, अयोध्या के महंत परमहंस दास ने मुस्लिमों के लिए विवादित बोल बोले तो बीजेपी ने ओवैसी को नसीहत दी है कि राम की नगरी में जा रहे हैं तो रामलला के दर्शन भी कर लें. दरअसल, यूपी में अपना चुनावी मोर्चा आगे बढ़ाने के लिए ओवैसी ने अयोध्या को अगला पड़ाव बनाया है. लेकिन इस दौरे से पहले उन्होंने अपनी सियासत से मेल खाता बड़ा दांव भी चल दिया. ओवैसी पहुंच तो रहे हैं अयोध्या लेकिन बता रहे हैं फैजाबाद. अयोध्या के नाम से बचने के लिए ओवैसी सच को गोल कर रहे हैं. सच्चाई यही है कि योगी सरकार ने नवंबर 2018 में ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इस लिहाज से उनका चुनावी दौरा अयोध्या में ही है. ऐसे सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रीराम की नगरी अयोध्या के नाम से ओवैसी की ये कैसी दूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.
AIMIM president Asaduddin Owaisi’s Ayodhya visit is embroiled in a controversy, after Asaduddin said that he will be visisting 'Faizabad' instead of Ayodhya. Watch the video for more information.