प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की लिस्ट में ताजा एंट्री मारी है गायक कैलाश खेर ने. राजनैतिक रूप से मुखर माने जाने वाले कैलाश यूं तो पहले भी अन्ना हजारे के आंदोलन और राहुल गांधी के साथ केदारनाथ यात्रा कर चुके हैं. अब कैलाश पीएम मोदी का समर्थन काफी मुखरता से कर रहे हैं. देखिए कैलाश खेर के साथ राहुल कंवल की सीधी बात.