G-4 बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार अनिवार्य है, क्योंकि यह काम दशकों से रुका हुआ है. इस बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है. नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा परिषद में भारत को जगह दिए जाने की वकालत करते हुए कहा,' UNSC में दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र को जगह मिलनी ही चाहिए.' उन्होंने इसी सत्र में सुधार किए जाने की अपील की है.