अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकनीक के महारथियों से मिलने गूगल के दफ्तर पहुंचेंगे. पीएम के स्वागत के लिए गूगल का दफ्तर तैयार है, वहीं कंपनी के कर्मचारियों में भारतीय प्रधानमंत्री के मिलने की बेसब्री है. यहां बड़ी संख्या में भारतीय भी कार्यरत हैं.
Ahead of PM narendra Modi's Visit, A Look Inside Google Headquarters