ये रिश्ता क्या कहलाता में कार्तिक नायरा की कॉलेज लाइफ चर्चा में है. दोनों इन दिनों कॉलेज में कभी रैगिंग तो कभी फ्रेशर पार्टी में मशरूफ नजर आ रहे हैं. नायरा की कॉलेज में फ्रेशर के तौर पर एंट्री होती है और वहीं कार्तिक कॉलेज में प्रोफेसर बने हैं. कार्तिक की कुणाल नाम के लड़के के साथ पंचा फाइट भी दिखाई गई है जिसमें नायरा कार्तिक को सपोर्ट करती दिख रही हैं. लेकिन ना जानें कार्तिक क्यों नायरा से इतना खफा नजर आ रहे हैं.