चकोर भेष बदल कर अपने मिशन की तरफ आगे बढ़ रही हैं. वो कर्नल के कॉन्टेक्ट पता लगाने में कामयाब भी हो गई हैं. चकोर का मिशन जहां एक तरफ खत्म होने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ कर्नल को इस बात का शक हो गया है कि दाल में कुछ काला जरूर है. अगर चकोर पकड़ी जाती हैं तो इससे टीवी सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है.