टीवी सीरियल 'तू आशिकी' में पंक्ति उदास हैं और रो भी रही हैं. उनकी उदासी की वजह कोई और नहीं, बल्कि उनकी बहन हैं. दरअसल पंक्ति की बहन पूर्वा ने खुदकुशी की कोशिश की है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इस मौके पर पंक्ति से मिलने अहान भी हॉस्पिटल पहुंचते हैं और वो पंक्ति का ढांढस बांधते हैं. साथ ही इस कठिन घड़ी में उनके दुख का साथी बनते हैं.