25 फरवरी से स्टार प्लस पर नया शो 'कोई लौट के आया है' शुरू होगी. शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीरियल के सितारे शोएब इब्राहिम और सुरभि ज्योति पहुंचे. शोएब ने कहा कि 25 फरवरी से 'कोई लौट के आया है' से रोमांस की परिभाषा बदल जाएगी.