शक्ति के सेट पर आज सौम्या अपने दीये की लौ में खोए हुए रिश्ते की चमक तलाश रही हैं. उनसे हरमन बाबू रूठे बैठे हैं. सौम्या अब उन्हें मनाने की आखिरी कोशिश कर रही हैं. हरमन की जिंदगी में आ गई हैं जसलीन. वे एक बेस्ट फ्रेंड का रोल अदा कर रही हैं. अब देखिए इस ट्राइंगल में क्या होता है.