'सास, बहू और बेटियां' जब 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर पहुंचा, तो वहां का नजारा बेहद अलग था. अशोक शनाया के प्यार में पागल दिखा. वो शनाया का गुलाम बनकर रहना चाहता है. लेकिन बदले में शनाया ने अशोक को जड़ा दिया थप्पड़.