कलर्स टीवी के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू सौम्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलेक 21 जून को शादी के बंधन में बंध गईं. रुबीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की है. अभिनव और रुबीना की यह शादी यूं तो सीक्रेट ही है लेकिन शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर आई तस्वीरों और वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि अभिनव और रुबीना दोनों ने ही शादी में खूब मस्ती की है.