टीवी शो कसौटी जिंदगी की-2 में खूबसूरत कोमोलिका की बासु परिवार में धमाकेदार एंट्री हुई है. आते ही कोमोलिका ने सभी की अपनी अदाओं से घायल कर दिया है. गाड़ी से उतरकर जब कोमोलिका चलती हैं तो सभी लड़के उन्हें देखने लगते हैं. मोहिनी कोमोलिका के स्वागत में बिजी हैं. निवेदिता के पति कोमोलिका से काफी इंप्रेस हैं. अभी कोमोलिका की अनुराग और प्रेरणा से मुलाकात नहीं हुई है. देखना मजेदार होगा कि कैसे कोमोलिका, अनुराग-प्रेरणा की जोड़ी को तोड़ती है.
In Kasauti Komolika grand entry in Basu house. All males impressed by Komolika beauty. Anurag mother welcomes Komolika.