'वो अपना सा' में निशा और आदित्य की शादी की सालगिरह है. इस मौके पर निशा अपने पति को रिझाने के लिए डांस कर रही हैं. निशा को पता चल गया है कि जाह्नवी उनके और आदित्य के बीच आ गई हैं. इसलिए निशा चाहती हैं कि उनके पति उनके पास फिर से वापस आ जाए. डांस के दौरान निशा, जाह्नवी के साथ एक खेल खेलती हैं. वो उनके ड्रिंक में कुछ मिला देती हैं, जिससे जाह्नवी बेहोश हो जाएं और निशा कुछ वीडियो बना लें. इस सेलिब्रेशन के दौरान जाहन्वी चुपचाप सब देखती रहती हैं. इस पूरे सीक्वेंस में निशा की साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही थी.