scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: सुपर सैटरडे में मनाएं लोहड़ी का पर्व

SBB: सुपर सैटरडे में मनाएं लोहड़ी का पर्व

सास, बहू और बेटियां के सुपर सैटरडे में लोहड़ी के त्‍योहार को मनाएं टीवीपुर के शो और हमारी टीम के साथ. स्‍टार प्‍लस के शो ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है ने 9 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. कार्तिक-नायरा के साथ ही शो की पूरी टीम ने केक कट करके इस खुशी सेलिब्रेट किया. कलर्स के शो उड़ान में सूरज और चकोर के बीच मोहब्‍बतों के बीच नफरतों की शुरुआत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ सीरियल एक्‍सप्रेस आज स्‍टार प्‍लस के शो नामकरण के सेट पर पहुंची जहां अवनि और गुरुमां के बीच लड़ाई चल रही है.

Advertisement
Advertisement