कलर्स के शो शक्ति में हरमन के गुस्से का शिकार उनकी फिल्म का हीरो हो गया है. हुआ यूं कि हरमन और सौम्या के बीच दरार डालने के लिए फिल्म के हीरो ने हरमन और फिल्म की हीरोइन की कुछ फोटो खींच ली और उसे पार्टी में सबके सामने दिखा दिया. लेकिन सौम्या इस बात से परेशान नहीं होती क्योंकि उसे अपने पति पर विश्वास है. इस बीच फिल्म का हीेरो सौम्या को भी अपशब्द बोल देता है जिससे हरमन को गुस्सा आ जाता है अौर वो उसे पीट देता है.