scorecardresearch
 
Advertisement

पलट गया खेल, महारानी बनीं दिया

पलट गया खेल, महारानी बनीं दिया

सोनी टीवी के शो रिश्ता हम लिखेंगे नया में दिया को काल कोठरी से आजादी मिल गई है और अब वो केसर महल की महारानी सा बनने जा रही हैं. घरवालों का सारा खेल उल्टा पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि डोली में बैठकर और पूर साज-श्रृंगार के साथ दिया बाई सा महल में एंट्री कर चुकी हैं. उन्हें इस अंदाज में देखकर महल में मौजूद सभी के रंग उड़ जाते हैं.

Advertisement
Advertisement