सास, बहू और बेटियां की सीरियल एक्सप्रेस आज पहुंची कलर्स के शो शक्ित... के सेट पर जहां पर घर में एक नई एंट्री हो गई है. बैंकाक से महारानी के चंगुल से छूटी सौम्या से बदला लेने के लिए वो वापस आ गई है. वहीं दूसरी तरफ जीटीवी के शो पिया अलबेला में पूजा को नरेन घर वापस ले आया है और घर में वापसी करते ही पूजा सीढ़ियों से गिरने का नाटक करती है ताकि वो अपनी याद्दाश्त आने की बात घरवालों के सामने रख सके.