कलर्स के शो शक्ति... में सौम्या फिर से मुसीबत में आ पड़ी है. घर में नौकरानी बनकर आई महारानी मौका मिलते ही सौम्या पर बंदूक तान देती है. उससे पहले वो प्रीतो को सबक सीखाने की बाते कर रही है. महारानी को घर में लाने वाली कोई और नहीं प्रीतो की सौतन मोहिनी है. महारानी, सौम्या से बदला लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अब देखना ये है कि सास से मां बनी प्रीतो कैसे अपना फर्ज अदा करेगी.