दिल बोले ओबरॉय में ओमकारा की सगाई हो रही है लेकिन अपने सगाई वाले दिन वो गौरी से नाराज है. दरअसल उसके सामने गौरी की सच्चाई आ गई है. उसे पता चल गया है कि गौरी सिर्फ पैसे लेने की मकसद से उसके घर आई है. वहीं बहुत दिनों बाद तीनों ओबरॉय ब्रदर्स एक फ्रेम में आए हैं. भला अपने भाई की सगाई में शिवाय और रुद्र कैसे नहीं दिखते.